राफेल विमान सौदे के विरोध में कांग्रेस ने आज तिनसुकिया सहित पूरे असम में विरोध प्रदर्शन किया .
तिनसुकिया
By Krishna upadhyaya
राफेल विमान सौदे, पेट्रोल,डीज़ल एवं रसोई गैस के कीमतों की बढ़ोतरी को लेकर देश भर में कांग्रेस लगातार भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर हमले कर रही है.
इसी कड़ी में आज कांग्रेस ने पूरे असम में राफेल विमान सौदे के खिलाफ प्रदर्शन किया.
तिनसुकिया मे भी राफेल विमान सौदे की जांच सयुक्त संसदीय समिति यानी JPC से कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. तिनसुकिया ज़िला कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन से एक विरोध रैली निकाली गई जिसका नेत्तृत्व पूर्व मंत्री पृथ्वी मांझी, तिनसुकिया के पूर्व विधायक आर पी सिंह, एवं जिला को कांग्रेस के अध्यक्ष जयंत कलिता ने किया.
तिनसुकिया ज़िला कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन से निकाली गई विरोध रैली तिनसुकिया ज़िला राजस्व विभाग के कार्यालय पहुँच कर समाप्त हुई, जहां मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा गया. ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री एवं राज्य के मुख्यमंत्री को भेजा गया. तिनसुकिया ज़िला प्रसाशन के जरिये भेजे गए ज्ञापन में रॉफेल विमान सौदे की जांच सँयुक्त संसदीय सामिति से कराने की मांग की गई है.
खराब मौसम के बावजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने रैली में भाग लिया.