असम – रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कृषि अधिकारी
गुवाहाटी
भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने मंगलवार को उलुबाड़ी स्थित कृषि भवन में छापा मारकर एक कृषि अधिकारी को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया| गिरफ्तार कृषि अधिकारी की पहचान कामरूप के कृषि निरीक्षक दुर्गाराम बरुवा के रूप में की गई है|
बीज का लाइसेंस देने के नाम पर कृषि अधिकारी खोरूमोटोरिया के गोलोक हजारिका से रिश्वत की मांग कर रहा था| हजारिका ने इसकी सूचना भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते को दी| जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने पाउडर लगे 7 हजार के नोट देकर कृषि अधिकारी के पास भेज दिया| भ्रष्ट कृषि अधिकारी ने अपने कार्यालय में जैसे ही घूस की रकम ली तभी दस्ते ने छापा मारकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया|
पुलिस ने गिरफ्तार कृषि अधिकारी के हाजो स्थित घर पर भी छापा मारा जहाँ से अधिकारी की पत्नी के नाम के बैंक खाते की पासबुक सहित एलआईसी की कुछ पालिसी जब्त की| पुलिस मामले की जांच कर रही है|
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने सिंचाई विभाग के सचिव कुजेंद्र दलै को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था| इस अधिकारी के पास से कार्यालय तथा घर से 50 लाख रुपए बरामद हुए थे|