असम के JMCH में एक सप्ताह के भीतर कम से कम 15 नवजात की मौत. राज्य स्वास्थ्य विभाग भेजा जांच दल .
जोरहट
असम के जोरहाट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएमसीएच) में एक सप्ताह के भीतर कम से कम 15 नवजात की मौत हो चुकी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जांच के लिए एक टीम अस्पताल भेजी है.
जेएमसीएच के अधीक्षक सौरभ बोरकाटकी के अनुसार नवजात विशेष देखरेख इकाई में 1-6 नवंबर के बीच 15 नवजात बच्चों की मौत हुई है. बोरकाटकी ने दावा किया कि यह मौत चिकित्सीय या अस्पताल की लापरवाही से नहीं हुई है .
उन्होंने कहा,‘कभी-कभी अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा होती है इसलिए मरनेवाले नवजात की संख्या ज्यादा हो सकती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि मरीज को किस अवस्था में अस्पताल लाया गया.
हो सकता है कि लंबे समय तक दर्द करने के बाद गर्भवती महिला को यहां लाया गया हो या बच्चे का वजन कम हो. इन परिस्थितियों में नवजात की मौत होती है.’ बोरकाटकी ने बताया कि अस्पताल ने इन मौतों की जांच के लिए छह सदस्यों वाली एक समिति का गठन किया है.