मानस संरक्षित वनांचल में सेना-पुलिस का अभियान, एक NDFB(S) उग्रवादी ढेर
गुवाहाटी
मानस संरक्षित वनांचल में असम पुलिस के साथ साझा अभियान के दौरान सेना ने रविवार को NDFB(S) के एक कट्टर उग्रवादी को मार गिराया| उग्रवादी की शिनाख्त ज्विरिमिया मुसाहारी उर्फ़ एम ज्विरिमिन के रूप में की गई है|
सेना की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, इलाके में उग्रवादी की मौजूदगी की खबर मिलने पर असम पुलिस के साथ सेना ने साझा अभियान चलाया था | उग्रवादी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद, M 16 राइफल, 9 mm पिस्तौल आदि बरामद किया गया है| यह उग्रवादी NDFB(S) के तीसरे बटालियन का स्वयंभू कमांडिंग ऑफिसर था और हाल ही में उसे संगठन का डिप्टी कमांडर इन चीफ नियुक्त किया गया था| 23 दिसंबर 2014 में हुए सामूहिक हत्याकांड में भी इसी मुसाहारी का हाथ था|
सेना के मुताबिक ज्विरिमिया मुसाहारी उर्फ़ एम ज्विरिमिन नामक इस उग्रवादी का मारा जाना प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन NDFB(S) के लिए एक करारा झटका है|
इससे पहले 9 मई को भी चिरांग जिले में एक संदिग्ध NDFB(S) कैडर को सेना ने मार गिराया था, हालांकि उस मुठभेड़ में एसएसबी का एक सब-इंस्पेक्टर भी शहीद हो गया था|