गुप्त सुचना के आधार पर सेना और असम पुलिस अभियान चलाकर पिस्तौल के साथ एनडीएफबी (एस ) के कैडर गिरफ्तार किया .
कोकराझार
एक गुप्त सुचना के आधार पर सेना और असम पुलिस अभियान चलाकर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रन्ट ऑफ बोडोलैंड ( सोराइगौरा) के एक स्थानीय कैडर को गिरफ्तार कर लिया। एनडीएफबी (एस ) के इस कैडर को चिरांग के पौल पारा गाँव के नजदीक से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार कैडर की पहचान फिलिमैन नर्ज़ारी के रूप में की गई है ।
सूत्रों के अनुसार सेना और पुलिस ने पौल पारा इलाके में एक तलाशी अभियान चलाया तलाशी के दौरान सेना एवं पुलिस ने नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रन्ट ऑफ बोडोलैंड(सौराईगौरा) के स्थानीय कैडर फिलिमैन नर्जारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासील की । नर्जारी के पास से एक पिस्तौल, तीन जिन्दा कारतूस एवं एक मैगजिन बरामद हुआ ।
सूत्रों के मुताबिक, यह स्थानीय कैडर उग्रवादि संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रन्ट ऑफ बोडोलैंड(सौराईगौरा) के लिए पैसा वसूली करता था , एवं सुरक्षाबलों की खबर को उग्रवादियों तक पहुचाने का काम करता था । सेना ने उसे पकड़ने के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया ।