भाषण का फेसबुक पर सीधा प्रसारण कर एआईयूडीएफ विधायक फंसे मुश्किल में
गुवाहाटी
विधानसभा में अपने भाषण का फेसबुक पर सीधा प्रसारण कर एआईयूडीएफ के विधायक अमिनुल हक मुश्किल में पड़ गए है| इस मुद्दे को लेकर विधायक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन संबंधी आरोप लगने की पूरी संभावना दिख रही है| शुक्रवार को चालू बजट सत्र के दौरान लंबित प्रस्ताव पर विदेशी समस्या और डी-वोटर के मुद्दे पर एआईयूडीएफ विधायक अमिनुल जब सदन में अपनी बातें रख रहे थे, उस समय सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर इसका सीधा प्रसारण हो रहा था| फेसबुक में विधानसभा के भीतर से अमिनुल के लाइव प्रसारण की बात राज्य में आग की तरह फैल गई|
बाद में सदन के बाहर इस बारे में मीडिया ने विधायक अमिनुल से पूछा तो उन्होंने कहा कि विधानसभा के नियमों में कहीं भी इस बात का उल्लेख नहीं है कि सदन की कार्यवाहियों का लाइव प्रसारण करना मना है| देश के कई राज्यों में सदन में पूरे सत्र का लाइव प्रसारण होता है| बावजूद इसके अगर मेरी कोई भूल हुई है तो विधानसभा अध्यक्ष जो कहेंगे वहीँ मान्य होगा|
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी ने विधायक इस्लाम के इस कार्य को सदन के नियम के खिलाफ बताया और कहा कि इस बारे में उनको कुछ विधायकों से मौखिक शिकायत मिली है| उन्हें लिखित शिकायत देने को कहा गया है| लिखित शिकायत आने पर इस मामले में आगे कार्रवाई की जा सकेगी| कोई कार्रवाई से पहले सदन के मौजूदा नियमों के अलावा आचार समिति की भी राय ली जाएगी|