आब्सू ने किया दार्जीलिंग में गोर्खालैंड जनमुक्ति मोर्चा के आंदोलन का समर्थन
कोकराझाड़
आब्सू और एनडीएफबी(पी) ने दार्जीलिंग में गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा जारी गोर्खालैंड आंदोलन का समर्थन किया है| कोकराझाड़ में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिल बोड़ो छात्र संघ (आब्सू) के अध्यक्ष प्रमोद बोड़ो ने कहा, “दार्जीलिंग में हिंसा का सूत्रपात बंगाल सरकार तथा भारत सरकार की समस्या के प्रति लापरवाही का नतीजा है|”
उन्होंने कहा कि नेशनल फेडरेशन फॉर न्यू स्टेट्स का सदस्य होने के नाते हम गोर्खालैंड में गोर्खाओं द्वारा जारी गोर्खालैंड आंदोलन का समर्थन करते है| साथ ही हम गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के नेताओं से अपील करते है कि वे अपना आंदोलन गणतांत्रिक, शांतिपूर्ण और अहिंसक रूप से आगे बढ़ाए|
प्रमोद बोड़ो ने आंदोलन के नेताओं और साथ ही बंगाल प्रशासन से इलाके में हिंसक वारदातों से दूर रहकर शांति बनाए रखने की अपील की|
उन्होंने गोर्खालैंड आंदोलन के मुद्दे पर शीघ्र भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग की चूँकि यह बीजेपी का चुनाव पूर्व वादा था| उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्रीय समिति को इस मुद्दे पर अपनी आधिकारिक स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए|