आब्सू ने मनाया 30वां बोड़ोलैंड आंदोलन शहीद दिवस

बिजनी
अखिल बोड़ो छात्र संघ (आब्सू) ने आज बिजनी जिला खेलमैदान में बोड़ोलैंड आंदोलन शहीद दिवस मनाया| इस मौके पर आयोजन स्थल पर हजारों की संख्या में बोड़ो लोग एकजुट हुए और सभी ने मिलकर बोड़ोलैंड राज्य गठन की मांग में आवाज उठाई| अलग बोड़ोलैंड राज्य गठन के लिए आब्सू सन 2010 से ही आंदोलन कर रहा है|
लोगों को संबोधित करते हुए आब्सू अध्यक्ष ने कहा, “ हम आज शहीद दिवस के मौके पर बोड़ोलैंड आंदोलन के सभी शहीदों को नमन करते हैं| इस आंदोलन में 12 जून 1987 में प्रथम शहीद सुजीत नर्जारी समेत आज तक 5000 से अधिक जानें गई है| बोड़ो लोग किसी भी कीमत पर अपनी पहचान और अपनी संस्कृति को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और इसीलिए हमने 1967 यानी पिछले 50 साल से अपना आंदोलन जारी रखा है|”
12 जून 1987 में आज ही के दिन बोड़ोलैंड आंदोलन के प्रथम शहीद सुजीत नर्जारी पर आंदोलन का विरोध करने वाले कुछ लोगों ने गुवाहाटी में एक रैली से लौटते समय हमला कर दिया था| उस समय सुजीत कोकराझाड़ हायर सेकेंडरी स्कूल का नौवी कक्षा का छात्र था| बाद में आब्सू ने सुजीत नर्जारी को बोड़ोलैंड आंदोलन का प्रथम शहीद घोषित कर दिया और तभी से 12 जून के दिन आब्सू हर साल बोड़ोलैंड शहीद दिवस मनाता है| इस दिन बोड़ो आंदोलन में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को याद किया जाता है|