पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध नहीं कराने पर आब्सू नाराज
बंगाईगाँव
असम के शिक्षा विभाग द्वारा बोड़ो माध्यम के स्कूलों में पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध नहीं कराए जाने पर आब्सू की चिरांग जिला समिति ने नाराजगी जताई है| अखिल बोड़ो छात्र संघ के अध्यक्ष फनिन बोड़ो और महासचिव खनीन बसुमतारी ने जिले के लोअर प्राइमरी, मिडिल इंग्लिश और हाई स्कूलों में पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध नहीं कराए जाने पर शिक्षा विभाग की कड़ी निंदा की है|
स्कूलों में चूँकि नया अकादमिक सेशन शुरू हो गया है, इसलिए विद्यार्थियों को नई पाठ्यपुस्तकों की आवश्यकता है| छात्र नेताओं का आरोप है कि पाठ्यपुस्तकों के अभाव में ही बोड़ो माध्यम के विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानियाँ झेलनी पड़ती है| उनका कहना है कि जिले के अन्य स्कूलों में असमिया पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई गई है जिससे पक्षपात साफ नजर आता है|
छात्र नेताओं ने कहा कि बोड़ो माध्यम के विद्यार्थी शिक्षा विभाग से पाठ्यपुस्तकों के नाम पर भीख नहीं मांग रहे है, बल्कि सरकार की नीति और शिक्षा का अधिकार कानून के तहत यह इनका मौलिक अधिकार है|
15 जनवरी तक सरकार द्वारा बोड़ो माध्यम के स्कूलों में पाठ्यपुस्तकें उप्लब्ध नहीं कराने पर छात्र संघ ने आंदोलन की चेतावनी दी है|