COVID-19 को कवर कर रहे पत्रकारों के लिए असम सरकार द्वारा 50 लाख का बीमा कवर
अपने बयान में आगे सोनोवाल ने कहा, 'फ्रंटलाइन पत्रकारों ने सभी खतरे के खिलाफ जाकर COVID -19 को बहादुरी से कवर किया.
गुवाहाटी- कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोमवार को उन फ्रंटलाइन पत्रकारों की सराहना की, जो COVID-19 को कवर कर रहे हैं और कहा है कि राज्य उन्हें 50 लाख रुपये का बीमा कवर देगा.
अपने बयान में आगे सोनोवाल ने कहा, ‘फ्रंटलाइन पत्रकारों ने सभी खतरे के खिलाफ जाकर COVID -19 को बहादुरी से कवर किया. अपनी जान को दांव पर लगाकर, उन्होंने काम किया. वे हमारे असली नायक है. हमारी सरकार उनमें से प्रत्येक को 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर देगी.’ केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, असम में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 36 है.
Frontline journalists have been bravely covering #COVID19 against all odds, risking their lives and they are our real heroes. Our Govt will cover each one of them with a life insurance cover of Rs 50 lakh. #TogetherWeCan
— Sarbananda Sonowal (@sarbanandsonwal) April 27, 2020
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक सर्वाधिक है. इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है.