गुवाहाटी
पूर्वोत्तर के नागालैंड और त्रिपुरा में अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी करते हुए बीजेपी ने हिमंत विश्व सरमा को त्रिपुरा और किरन रिजीजू को नगालैंड का चुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है.
बता दें की असम के स्वस्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा पूर्वोत्तर में पारते के प्रमुख रणनीतिकार रहे हैं. असम में पार्टी का सत्ता में आने का श्रेह उन्हीं को जाता है. जब की अरुणाचल प्रदेश के सासंद और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरन रिजीजू का पाने पड़ोसी राज्य नगालैंड में अच्छी पकड़ है . यही कारण है की पार्टी ने इन दोनों दोनों नेताओं को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.
इन दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव अगले साल के शुरू में होने की संभावना है. त्रिपुरा बीजेपी के उच्च एजेंडे में शामिल है जहां यह वाम मोर्चा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए दिन-रात काम कर रही है.
हालांकी फिलहाल इन दोनों राज्यों में बीजेपी हाशिए पर रही है, लेकिन 2014 में केंद्र में सत्तारूढ़ होने और पार्टी का नेतृत्व अमित शाह के हाथों में आने के बाद इसने काफी पैठ हासिल की है. अब कुछ पूर्वोत्तर राज्यों में पार्टी की सरकार भी है जिस पार्टी को अपना पैर पसारने में आसानी हो रही है.