GUWAHATI
असम के नए राज्यपाल के तौर पर जगदीश मुखी का शपथ ग्रहण
गुवाहाटी
असम के नए राज्यपाल के तौर पर प्रोफेसर जगदीश मुखी ने आज शपथ ग्रहण किया| श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में गुवाहाटी हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, जस्टिस अजीत सिंह ने मुखी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई|
शपथ ग्रहण समारोह में असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष रंजीत कुमार दास, पूर्व मुख्यमंत्री तथा अगप विधायक प्रफुल्ल महंत और राज्य तथा पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे|
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के राज्यपाल रहे प्रोफेसर जगदीश मुखी को बनवारीलाल पुरोहित के स्थान पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने असम का नया राज्यपाल नियुक्त किया है| वही बनवारीलाल पुरोहित को तमिलनाडु के नए राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति दी गई है|