GUWAHATI

MBBS में दाखिला लेने वाले ओबीसी छात्र-छात्राओं के सीट बहाल रहेंगे – हाई कोर्ट

  गुवाहाटी

गुवाहाटी हाई कोर्ट ने इस साल MBBS में दाखिला ले चुके अतिरिक्त ओबीसी छात्र-छात्राओं के सीट बहाल रखने का आदेश दिया है| दरअसल ओबीसी श्रेणी में इस साल राज्य सरकार ने 15 प्रतिशत की जगह 27 प्रतिशत आरक्षण घोषित किया था| लेकिन गुवाहाटी हाई कोर्ट ने सरकार को अपना फैसला वापस लेने को कहा था जिससे पाठ्यक्रम में दाखिला ले चुके छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में घिर गया था|

छात्र-छात्राओं और अभिभावकों द्वारा किए गए विरोध के बाद राज्य सरकार ने मंगलवार को गुवाहाटी हाई कोर्ट से पुनः मामले पर विचार करने की अपील की थी| राज्य सरकार के अनुरोध पर आज गुवाहाटी हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ओबीसी के उन छात्र-छात्राओं का नाम MBBS पाठ्यक्रम से न हटाया जाए जो इस बीच दाखिला ले चुके हैं|

MBBS पाठ्यक्रम से ओबीसी प्रार्थियों के नाम हटाए जाने का नोटिस मिलने पर सोमवार को छात्र-छात्रा और अभिभावक पुलिस तथा सरकारी अफसरों से भीड़ गए थे, जिसके बाद असम के 6 मेडिकल कॉलेज में MBBS पाठ्यक्रम में नाम भर्ती प्रक्रिया को रोक दिया गया था|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button