GUWAHATI

2 अक्टूबर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क पुण्यधाम यात्रा

गुवाहाटी

राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए निःशुल्क पुण्यधाम यात्रा की व्यवस्था की है| आगामी 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही इस योजना का लाभ 60 से 75 वर्षीय पुरुष और 55 से 60 वर्ष तक की वरिष्ठ महिलाएं उठा सकती हैं|

पर्यटन विभाग की इस योजना के तहत जगन्नाथ पुरी, मथुरा-वृंदावन, वैष्णोदेवी और अजमेर-शरीफ दरगाह के पवित्र दर्शन कराए जाएंगे| गुवाहाटी से आने-जाने का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी| यह योजना पांच महीने तक यानी अगले साल के 28 फरवरी तक लागू रहेगी|

पर्यटन मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने योजना की विधिवत घोषणा करते हुए बताया कि इस पुण्यधाम यात्रा के तहत राज्य के 3 से 4 हजार वरिष्ठ नागरिकों को उल्लेखित धामों की यात्रा कराई जाएगी| यात्रा के इच्छुक वरिष्ठ नागरिकों को असम पर्यटन विकास निगम में आवेदन जमा करवाना होगा| आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त को समाप्त होगी|

सितंबर महीने में चयनित यात्रियों की 100 सदस्यों की खेपों की सूची जारी होगी| इस यात्रा पर जाने वाले वरिष्ठ नागरिकों को गुवाहाटी से उनके चुनिंदा तीर्थधाम तक थ्री-टायर एसी ट्रेन और एसी बस के जरिए पहुंचाया जाएगा| एक खेप में न्यूनतम 50 तथा अधिकतम 100 तीर्थयात्रियों को भेजा जाएगा| एक परिवार से अधिकतम दो वरिष्ठ नागरिकों को इस यात्रा में जाने का मौका दिया जाएगा|

मंत्री ने बताया कि यात्रा में जानेवाले प्रत्येक तीर्थयात्रियों को प्रतिदिन सरकार की ओर से खानेपीने के लिए 150 रुपए दिए जाएंगे| गंतव्य तक पहुँचने के बाद वहां ठहरने की व्यवस्था एटीडीसी की ओर से निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी| तीन दिन तक यात्रियों को वहां ठहराया जाएगा| वरिष्ठ नागरिकों की इस यात्रा में उनकी देखरेख करने के लिए उनके ही किसी परिचित कुल 3 व्यक्ति को गाइड के तौर पर सरकारी खर्च पर भेजा जाएगा, जिसे प्रतिदिन 500 रुपए दिए जाएंगे|

आवेदन पत्र को एटीडीसी कार्यालय से भी संग्रह किया जा सकता हैं अथवा ऑनलाइन के जरिए भी भर सकते हैं|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button