GUWAHATI

विभागों को फाइलों की गति बढ़ाने के सख्त निर्देश

गुवाहाटी

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए सभी विभागों को फाइलों की गति बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए है| उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रमुखों की क्लास लेते हुए कहा कि फाइलों को निपटाने में संबंधित सभी विभागों को हर स्तर में पहल करनी होगी|

सोमवार को जनता भवन स्थित अपने सभागार में विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ हुई बैठक में सोनोवाल ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को अपनी कार्य-संस्कृति के जरिए नागरिकों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा| जनता का भरोसा जीतने के लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा| सरकारी कार्यों में लोकतांत्रिक भावना दिखाई देनी होगी|

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार कई योजनाओं को लागू कर रही है| इन योजनाओं के क्रियान्वयन के जरिए ही राज्य का असली विकास संभव है| इसके लिए अधिकारीयों-कर्मचारियों को अधिक परिश्रम करना होगा|

उन्होंने यह भी कहा कि हर आपदा में जनता के पास रहना होगा| समाज के गरीब से गरीब लोगों के विकास के लिए लागू की गई योजनाओं को सही ढंग से लागू करना होगा|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button