बेलतला गुरुद्वारे में एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

गुवाहाटी
शहर के वशिष्ठ थानांतर्गत बेलतला स्थित गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा परिसर में हरविंदर सिंह नामक कोयले के व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है| रविवार को एक मामूली से झगड़े के बाद ट्रांसपोर्टर लखविंदर सिंह ने हरविंदर सिंह नामक कोयले के व्यवसायी के सीने में गोली दाग दी, जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई| घटना के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए घटनास्थल से फरार हुए आरोपी लखविंदर को गिरफ्तार कर लिया|
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बेलतला गुरुद्वारे में शुरू हुए अखंड पाठ से पूर्व लखविंदर ने माइक पर कुछ बोलने की इच्छा जताई| जिसके बाद उसे गुरुद्वारा प्रमुख से माइक पर बोलने की इजाजत लेने को कहा गया| लेकिन लखविंदर किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था| इसी बीच हरविंदर भी उसे समझाने लगा| यहीं पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और बात हाथापाई तक पहुँच गई|
इसी बीच लालमाटी गुरुद्वारे में चल रहे एक अन्य धार्मिक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए हरविंदर वहां से निकल पड़ा| दोपहर करीब 1.30 बजे वहां से बेलतला गुरुद्वारे पहुंचा तो सीढ़ियों पर उसका सामना लखविंदर से हो गया| पहले से ही पिस्तौल लेकर तैयार लखविंदर ने हरविंदर के सीने में गोली दाग दी| गुरुद्वारा परिसर में चली गोली की आवाज से वहां हड़कंप मच गया| इसी बीच नाले में पिस्तौल फेंककर लखविंदर मौके से फरार हो गया|
घटना की खबर मिलते ही बेलतला पुलिस मौके पर पहुँच गई| मामले की गंभीरता को देखते हुए गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त हिरेन नाथ भी घटनास्थल पर पहुँच गए और कुछ ही घंटे के भीतर फरार आरोपी लखविंदर को गिरफ्तार कर लिया| हालांकि हत्याकांड में इस्तमाल की गई पिस्तौल की तलाश में पुलिस इलाके की छानबीन कर रही है|
पुलिस आयुक्त ने कहा कि इस मामले के आरोपी के खिलाफ पुलिस जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीत दाखिल करेगी|, ताकि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले|