अलग बोड़ोलैंड राज्य के समर्थन में किसानों का धरना प्रदर्शन
गुवाहाटी
बीटीएडी इलाके में रहने वाले किसानों ने आज अलग बोड़ोलैंड राज्य के समर्थन में शहर के दिघलीपुखरी में धरना प्रदर्शन किया| धरने पर बैठे किसानों द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बोड़ोलैंड क्षेत्र के किसानों का यह सपना और यह लक्ष्य है कि वे नए राज्य में गरिमा के साथ जिए|
विज्ञप्ति में कहा गया है कि चूँकि बोड़ो समाज का अग्रणी समुदाय है, प्रस्तावित बोड़ोलैंड कृषि उत्पाद के क्षेत्र में समृद्ध है और यह नए बोड़ोलैंड राज्य की जनता के लिए आर्थिक जीवनरेखा होगी| लेकिन बोड़ोलैंड क्षेत्र के किसानों को भारत सरकार उपेक्षित और वंचित करती आई है|
विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार के पास राज्य के स्थानीय किसानों के उत्थान की कोई नीति नहीं है, जिस वजह से कृषि पर निर्भर जनजातियों की अर्थव्यवस्था आजादी के 70 साल बाद भी अग्रणी समाज के बराबर नहीं है|इसलिए हम किसानों का यह मानना है कि जब तक अलग बोड़ोलैंड का गठन नहीं होता तब तक समानता सुनिश्चित नहीं हो सकती| हम न केवल बोड़ोलैंड आंदोलन का समर्थन करते हैं बल्कि जब तक भारत सरकार इस मामले को नहीं सुलझाती तब तक विभिन्न गणतांत्रिक आंदोलन जारी रखेंगे|
इस बीच किसानों ने 26 अप्रैल 2017 को बोड़ोलैंड मुद्दे पर राजनीतिक स्तर पर त्रिपक्षीय वार्ता का आयोजन करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद दिया है|