974 सहायक शिक्षकों में हिमंत ने बांटे नियुक्ति पत्र
गुवाहाटी
शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने प्राथमिक और अपर प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति प्राप्त कुल 974 सहायक शिक्षकों में नियुक्ति पत्र वितरित किया| उन्होंने कहा कि अगले 2-3 महीने के भीतर 10 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी की जाएगी|
बुधवार को शहर के जीएमसीएच सभागार में इस मौके पर आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. शर्मा ने नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा और उन्हें बधाई दी| उन्होंने कहा कि अध्यापन जैसे पवित्र पेशे में रहने वाले लोगों के जरिए ही समाज का भविष्य निर्माण होता है| उन्होंने शिक्षकों की समाज के प्रति जिम्मेदारियों को याद दिलाते हुए इसे बखुबी निभाने की सलाह दी| साथ ही उम्मीद जताई कि बच्चों के भविष्य को संवारने में नवनियुक्त शिक्षक अपनी सारी ताकत झोंक देंगे|
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में पिछले दिनों सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की टीवी कैमरों के सामने जमकर क्लास लेकर हुए विवाद से संबंधित सवालों के जवाब में मंत्री ने कहा कि शिक्षकों का ध्यान अध्यापन में कम और वेतन वृद्धि में अधिक होने लगा है| उन्होंने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साईट में उक्त विडियो 1.70 लाख लोगों ने देखा है| कई लोगों ने उनकी इस पहल के समर्थन में उन्हें निजी तौर पर संदेश भी भेजा है| वही कई लोगों ने उन्हें शिक्षकों के प्रति अधिक कठोर होने की भी अपील की है|
बातचीत के क्रम में ही हिमंत ने टेट शिक्षकों को भी बीएड/डीएड की परीक्षा में नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह डिग्री लेनेवाले कुल 116 टेट शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है|