कामाख्या मंदिर में सर्वानंद सोनोवाल, लिया अंबुबाची मेले की तैयारियों का जायजा
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज कामख्या मंदिर में अंबुबाची मेले की तैयारियों का जायजा लिया| 22 जून से 25 जून तक अंबुबाची मेले का आयोजन होगा|
मुख्यमंत्री ने इस सिलसिले में जिले के उच्चाधिकारियों और पुलिस प्रशासन, दोलोई समाज के प्रतिनिधियों ओ कामख्या मंदिर संचालन समिति के साथ एक बैठक भी की| साथ ही उन्होंने परिस्थिति का जायजा भी लिया|
दूसरी और अंबुबाची मेले के आयोजन को लेकर मंदिर के चारो ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है|
पुलिस कमिश्नर हिरेन नाथ ने बताया कि गुवाहाटी सिटी पुलिस को ऐसी खुफिया सूचना मिली है कि कामख्या धाम में अंबुबाची मेले के दौरान आतंकी हमले हो सकते हैं| वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि पूरे नीलाचल पहाड़ में करीब 200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है|
इसके अलावा मंदिर परिसर में चार कंट्रोल रूम स्थापित किए गए है| पिछले साल की तुलना में इस साल पुलिस बल भी अधिक तैनात किया गया है|