असम – लेपेटकाटा गैस क्रैकर परियोजना में एसिड गिरने से 3 श्रमिक घायल
डिब्रूगढ़
डिब्रूगढ़ के लेपेटकाटा गैस क्रैकर परियोजना में कार्यरत स्थिति में ही गाढ़ा एसिड गिर जाने से तीन श्रमिक घायल हो गए| घटना के बाद प्रदर्शन पर उतरे श्रमिकों का आरोप है कि एसिड हस्तांतरण जैसे खतरनाक काम में प्रबंधन द्वारा बगैर सेफ्टी सूट के श्रमिकों को लगाए जाने की वजह से यह हादसा हुआ है|
कुछ श्रमिकों के अनुसार परियोजना के कोल्ड सेक्शन के दो नंबर ई एस यूनिट में रविवार को कई श्रमिक गाढ़े सल्फरिक एसिड के एक टैंकर से एसिड अन्य जगह स्थानांतरित कर रहे थे| इस एसिड को निकालने के लिए श्रमिकों को टैंकर से एक पाइप निकालना पड़ा| श्रमिकों ने जैसे ही खींचकर पाइप को बाहर निकाला, तीन श्रमिकों पर सल्फरिक एसिड गिर गया|
एसिड गिरने से छटपटा रहे घायल श्रमिकों को फ़ौरन उनके सहकर्मियों ने गैस क्रैकर चिकित्सा केंद्र में भर्ती करा दिया| हालांकि बाद में इनमें से दो श्रमिकों को परियोजनास्थल से 12 किलोमीटर दूर डिब्रूगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया|
इधर श्रमिकों का आरोप है कि घटना की खबर मिलने के बावजूद प्रबंधन तस से मस नहीं हुआ| प्रबंधन के ऐसे रवैये से श्रमिकों में रोष है| वहीँ कुछ श्रमिकों का आरोप है कि घटना के एक घंटे बाद ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंची|
घटना के बाद परियोजनास्थल में कार्यरत श्रमिकों ने काम बंद कर विरोध प्रदर्शन किया और कार्यस्थल में उनकी सुरक्षा निश्चित करने की मांग उठाई|