NORTHEAST

असम – दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 विमान का ब्लैक-बॉक्स बरामद

तेजपुर

भारतीय वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त सुखोई-30 विमान का ब्लैक-बॉक्स रविवार को बरामद कर लिया गया| जांच और राहत दल ने आज असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा में दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर युद्ध विमान का ब्लैक-बॉक्स बरामद किया| हालांकि विमान में सवार दोनों पायलट का कोई सुराग नहीं मिल पाया है|

तेजपुर में रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा में जंगल के बीच जाकर जांच दल ने विमान का ब्लैक-बॉक्स बरामद किया है| आगे की तलाशी जारी है लेकिन दोनों पायलट का कोई पता नहीं लग पाया है|

बीते मंगलवार को भारतीय वायु सेना का सुखोई-30 फाइटर जेट विमान असम के तेजपुर के आस-पास लापता हो गया था जिसमें दो पायलट सवार थे| यह प्लेन रूटीन ट्रेनिंग मिशन पर था जिस दौरान यह घटना हुई| तेजपुर स्थित भारतीय वायु सेना बेस के 60 किलोमीटर उत्तर दिशा में मंगलवार की सुबह करीब 11.30 बजे यह प्लेन लापता हो गया था | उसके बाद से विमान की तलाश जारी थी और अंत में असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा मिला|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button