वेंचर शिक्षा संस्थानों का प्रादेशीकरण दिसंबर तक – हिमंत
गुवाहाटी
इस वर्ष दिसंबर तक राज्य में प्राथमिक स्कूलों से लेकर महाविद्यालय तक के वेंचर शिक्षा संस्थानों को प्रादेशिकृत कर दिया जाएगा| शिक्षा मंत्री ने इस बात की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य के सभी जूनियर कॉलेजों को सीनियर सेकेंडरी स्तरीय करने का निर्देश दिया गया है तथा ऐसे जूनियर कॉलेजों को नौवीं और दसवीं कक्षा शुरू करने का भी निर्देश दिया जा चुका है|
मंगलवार को सदन में जानकारी देते हुए हिमंत ने बताया कि शिक्षा विभाग गैर-प्रादेशिकृत शिक्षा संस्थानों के सरकारीकरण के विषय पर गंभीर है| उन्होंने कहा कि अगर प्रादेशीकरण की इस प्रक्रिया में कोई बाधा नहीं आती है तो चालू वर्ष के दिसंबर महीने के भीतर सभी गैर-सरकारी शिक्षा संस्थानों का प्रादेशीकरण हो जाएगा|
मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य के 8 हजार प्राथमिक विद्यालयों का एकीकरण कर दिया जाएगा| उन्होंने साफ किया कि प्राथमिक स्कूलों का यह एकीकरण शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए किया जाएगा| ऐसा उन स्कूलों के बीच किया जाएगा जिनके बीच की दूरी आधे किलोमीटर के अंतर में है|