असम – 75 कुत्ते बरामद, अवैध रूप से नगालैंड में हो रही थी तस्करी
गुवाहाटी
मध्य असम के सामुगुड़ी शहर में पुलिस ने एक टाटामोबाइल गाड़ी से अलग-अलग प्रजाति के 75 कुत्तों को बरामद किया है जिन्हें अवैध रूप से नगालैंड ले जाया जा रहा था| नगालैंड के डिमापुर शहर में ले जाकर इन कुत्तों को रेस्तरां में बेच दिया जाता या फिर खाद्य के रूप में इन्हें बेचा जाता| इन कुत्तों की तस्करी कर रहे 4 लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है|
पुलिस की नियमित तलाशी के दौरान गाड़ी से इन कुत्तों को बरामद किया गया है| जब इस संबंध में पूछताछ की गई तो गाड़ी में सवार 4 लोगों ने बताया कि वे इन कुत्तों को डिमापुर ले जा रहे थे जहाँ इन्हें एक खुदरा व्यापारी को बेचने की योजना थी|
कुत्तों समेत जब्त की गई गाड़ी को पुलिस थाने लाने के बाद गुवाहाटी स्थित पीपल फॉर एनिमल के कार्यालय में संपर्क किया गया, जिसके बाद कुत्तों को लाने के लिए 6 कार्यकर्ताओं के साथ एक ट्रक वहां भेजा गया|
पीपल फॉर एनिमल की ओर से बताया गया है कि इन 75 में से 23 कुत्तों की मौत हो चुकी थी| चूँकि सभी कुत्तों के मुंह बांध दिए गए थे इसलिए सांस लेने में तकलीफ के चलते इनकी मौत हुई| कई कुत्तों के गले में पट्टे लगे हुए थे जिसे देखकर साफ पता चलता है कि वे पालतू कुत्ते थे| इन कुत्तों को कई दिनों से सही ढंग से खाना नहीं दिया गया था|
बहरहाल मृत 23 कुत्तों को दफना दिया गया है जबकि जीवितों की उचित मेडिकल जांच कराई जा रही है|
असम में कुत्ते पकड़ने वाले शख्स को प्रत्येक कुत्ते के बावत 50 रुपये दिए जाते है जबकि इन्ही कुत्तों का मांस नगालैंड में 400 से 500 रुपये प्रति किलो बिकता है|