असम – चीनी राजदूत का पोबितोरा वन्य जीव अभ्यारण्य दौरा

मोरीगाँव
चीनी राजदूत लुओ झोहुई ने एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध पोबितोरा वन्य जीव अभ्यारण्य का दौरा किया| झोहुई के साथ 6 सदस्यीय एक उच्च स्तरीय आधिकारिक दल भी असम दौरे पर है|
पोबितोरा वन्य जीव अभ्यारण्य का दौरा कर लुओ झोहुई ने मध्य असम में 38.8 स्क्वायर किलोमीटर तक फैले इस अभ्यारण्य की जैव विविधता की प्रशंसा की जो एक सींग वाले गैंडों के अलावा चीतों, हिरनों, जंगली भैंसों, चिड़ियों और अन्य पशु-पक्षियों का विचरण स्थल है|
चीनी राजदूत हालांकि इस दौरान संवाददाताओं द्वारा भारत-चीन संबंधों, दलाई लामा के हालिया तवांग दौरे और चीन में ब्रह्मपुत्र पर बन रहे बांधों के संबंध में पूछे गए किसी भी सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए|
अपनी पत्नी के साथ झोहुई ने पोबितोरा अभ्यारण्य में गैंडों और अप्रवासी पक्षियों का लुत्फ उठाया| चीनी राजदूत तिनसुकिया जिले के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे में द्वितीय विश्व युद्ध के स्मारक पर भी गए और वहां प्रार्थना की|
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने झोहुई से मुलाकात के दौरान चीन में बन रहे बड़े नदी बाँध से असम में नदी के बहाव पर पड़ने वाले असर पर भी चर्चा की| उन्होंने कहा कि चीनी राजदूत ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि चीन ऐसा कुछ नहीं करेगा और बांधों से असम पर असर नहीं पड़ेगा| झोहुई ने यह भी कहा है कि उनके देश ने परेश बरुवा नीत असम के आतंकी संगठन उल्फा को कभी पनाह नहीं दिया|