अस्पताल के बरामदे में ही एक प्रसूती ने जन्मा बच्चा
मंगलदै
By Shrawan Jha
दरंग जिला स्वास्थ्य विभाग में व्यापक अनियमितता की वजह से खारुपेटिया सरकारी चिकित्सालय के बरामदे में ही एक प्रसूती ने बच्चे को जन्म दिया| दरअसल घटना के दिन दोपहर करीब एक बजे दलगांव थाना अंतर्गत रौमारी चापरी गाँव से मोहर अली नामक शख्स अपनी गर्भवती पत्नी सोकिना खातून को लेकर अस्पताल में पहुंचा था| चिकित्सक ने सोकिना का गर्भ 9 महीना पूरा होता देख उसे लेबर रूम में भर्ती करा दिया और सेलाइन चढ़ा दिया|
कुछ समय बाद सुबह की ड्यूटी में मौजूद डॉक्टरों और नर्सों की ड्यूटी खत्म हो गई और फिर डॉ. प्रणिता दास ड्यूटी पर आई| डॉक्टर ने बगैर रिपोर्ट देखे सोकिना को लेबर रूम से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया| इसी बीच सोकिना को जबरदस्त दर्द शुरू होते देख पीड़िता के परिजनों ने बार-बार नर्स और डॉक्टर को बुलाया पर मरीज के पास कोई नहीं पहुंचा| बाद में दर्द से कराहती हुई पीड़िता ने लेबर रूम के सामने बरामदे पर ही बच्चे को जन्म दिया और खून से लथ-पथ होकर करीब 20 मिनट तक बरामदे पर ही पड़ी रही|
कुछ देर बाद एक सफाई कर्मी ने महिला और उसके बच्चे को संभाला| परिजनों के बौखला कर शोर-शराबा करने के बाद ही नर्स ने महिला और उसके बच्चे का प्राथमिक उपचार किया| हालांकि घटना के 2 घंटे बाद भी चिकित्सक ने मरीज की सुध तक नहीं ली|
पीड़िता के परिजनों ने इस घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से दोषी चिकित्सक तथा नर्स के खिलाफ कड़ी व्यवस्था करने की मांग की है| साथ ही चेतावनी दी है कि अगर वे कड़ी व्यवस्था नहीं कर सकते तो इस्तीफा दे दे|