GUWAHATI
चाय बागानों में लगाए जाएंगे 1000 नए एटीएम
गुवाहाटी
चाय बागानों में कैशलैस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए बैंकों ने राज्य के सभी चाय बागानों में एक हजार नए एटीएम लगाने का प्रस्ताव दिया है| इसके जरिए चाय मजदूरों को इस व्यवस्था से जोड़ा जा सकेगा| वही दूसरी ओर चाय बागानों में लगाए गए 883 एटीएम द्वारा वहां के लोगों को लेन-देन की कैशलैस सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं|
संसदीय कार्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान सदन को यह जानकारी दी| पटवारी कांग्रेस के विधायक अब्दुल खालेक द्वारा पूछे गए तारांकित सवाल का जवाब दे रहे थे|
सदन के पटल पर अपना लिखित जवाब रखते हुए उन्होंने बताया कि सरकार यह बताने की स्थिति में नहीं है कि नोटबंदी के दौरान राज्य के बैंकों में 500 और 1000 के कितने नोट जमा कराए गए| उन्होंने कहा कि यह सवाल केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक से जुड़ा सवाल है|