जीएमसीएच में नवनिर्मित कैंसर अस्पताल का लोकार्पण
गुवाहाटी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी नड्डा ने शुक्रवार को जीएमसीएच में नवनिर्मित कैंसर अस्पताल का लोकार्पण किया| दो दिवसीय असम दौरे पर आये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. जगत प्रसाद नड्डा ने कहा कि राज्य में शीघ्र ही अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एम्स) के निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे|
उन्होंने बताया कि असम में एम्स की स्थापना के लिए 1000 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है| इसके अलावा केंद्र सरकार ने असम में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के विकास को अधिक तवज्जों देते हुए यहाँ चार नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की योजना बनाई है| इसके लिए केंद्र ने 756 करोड़ की राशि मंजूर की है| ये नए मेडिकल कॉलेज डिफू, कोकराझाड़, नलबाड़ी और तिनसुकिया में खोले जाएंगे|
शुक्रवार को दो दिवसीय असम दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री डॉ. नड्डा ने सुबह धुबड़ी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की और शाम को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में सरकारी स्तर पर निर्मित गुवाहाटी कैंसर अस्पताल का लोकार्पण किया| केंद्रीय मंत्री ने इस मौके पर कई घोषणाएं भी की|
असम के स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सौगातों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और डिब्रूगढ़ स्थित असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में तब्दील कराने की घोषणा की| उन्होंने कहा कि राज्य के पांच चिकित्सा महाविद्यालयों में अमृत फार्मेसी खोले गए हैं| उन्होंने साथ ही कहा कि 16 जिला अस्पतालों में 500 दवाईयां और 85 विभिन्न परीक्षणों को निःशुल्क कर दिया जाएगा और ये सुविधाएँ सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी उपलब्ध करवाएं जाएंगे|
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने कहा कि सरकार राज्य के हर क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है| इस मौके पर उपस्थित राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि लखीमपुर में अगले कुछ महीनों में मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ करेंगे| कोकराझाड़ में भी इसी साल मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य शुरू किए जाएंगे| नलबाड़ी और तिनसुकिया में भी दो नए मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी|