आस्था पर्यटन ट्रेन शुरू, 17 को कामख्या से जाएगी पूरी
गुवाहाटी
केंद्र सरकार द्वारा बजट में किए गए वादे को पूरा करते हुए पूसी रेलवे एवं आईआरसीटीसी ने आस्था सर्किट पर्यटन ट्रेन शुरू का दी है| अब असम तथा पूर्वोत्तर के लोग भी कम खर्च में ट्रेन से देश के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे|
यह ट्रेन 17 फरवरी को पहली बार तीर्थ यात्रियों को लेकर कामख्या स्टेशन से पुरी के लिए रवाना होगी| पूसी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रणव ज्योति शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि यह तीर्थ यात्रा ट्रेन 17 फरवरी को सुबह 10.15 बजे कामाख्या से रवाना होगी जो 23 फरवरी को 10.15 बजे कामाख्या स्टेशन वापस पहुंचेगी| उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के लिए मात्र 6,161 रुपया का पैकेज है, जिसमें यात्रियों को भोजन की व्यवस्था के साथ अन्य सुविधाएँ होंगी और यात्रियों के ट्रेन से उतरने के बाद बसों से गंगा सागर मंदिर, बिरला मंदिर, स्वामी नारायण मंदिर, कालीघाट मंदिर, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर और लिंगारा मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे|
उन्होंने बताया कि 6 रात और 7 दिन की सफ़र वाली इस विशेष ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है और इच्छुक व्यक्ति शयनयान श्रेणी का टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट और सामान्य टिकट यूटीएस काउंटर से खरीद सकते हैं| कामाख्या, अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, माल्दा, न्यू फरक्का, पाकुर, रामपुरहाट एवं बोलपुर इस ट्रेन के बोर्डिंग स्टेशन होंगे, जबकि डिबोर्डिंग स्टेशन में रामपुरहाट, पाकुर, न्यू फरक्का, माल्दा टाउन, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार और अलीपुरद्वार शामिल होंगे|