गुवाहाटी में 24 वां अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य मेला
गुवाहाटी
गुवाहाटी में 24 वां अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य मेला शुरू हो चुका है| असम के उद्योग तथा वाणिज्य मंत्री चंद्रमोहन पटवारी ने 24 वें अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी वाणिज्य मेला का उद्घाटन किया| यह वाणिज्य मेला 20 फ़रवरी तक चलेगा| ITFAA और NSIC द्वारा मनीराम देवान ट्रेड सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी वाणिज्य मेला का आयोजन किया गया है| मंत्री पटवारी ने नेशनल जूट पवेलियन का भी उद्घाटन किया और विदेशी प्रतिनिधियों से भी बातचीत की|
गुवाहाटी में पूर्वोत्तर भारत का यह सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य मेला है| यह पहली बार है जब गुवाहाटी के लोगों को एक ही मंच पर संयुक्त राष्ट्र, हांग कांग, दुबई के अलावा ताईवान, सिंगापुर, थाईलैंड, तुर्की, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उत्पाद देखने का मौका मिल रहा है| शहर के मणिराम देवान ट्रेड सेंटर में 2 से 20 फरवरी तक चलने वाले 24 वें अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य मेला का आयोजन इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड फेयर एसोसिएशन ऑफ असम ने नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से किया गया है|
पूर्वोत्तर में पहली बार है जब 24 वां अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी वाणिज्य मेला में दर्शकों और प्रतिभागियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है| यह सेवा गुवाहाटी के Siqes Net Pvt. Ltd. द्वारा उपलब्ध कराई गई है| सरकार के कैशलेस लेन-देन को ध्यान में रखते हुए मेले में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम रखा गया है| ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के साथ ही एसबीआई वाणिज्य मेला स्थल पर एक एटीएम काउंटर की भी व्यवस्था की गई है|