56 हजार 821 विद्यार्थियों को आनंदराम बरुवा पुरस्कार
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने रविवार को 56 हजार 821 विद्यार्थियों को आनंदराम बरुवा पुरस्कार से सम्मानित किया| मेट्रिक, हाई मदरसा, सीनियर मदरसा, संस्कृत प्रवेशिका में प्रथम श्रेणी से पास करने वाले इन छात्रों को पुरस्कार के रूप में लैपटॉप दिया गया|
सरुसजाई खेल परिसर में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण और गरिमापूर्ण जीवन के लिए प्रेरित करेगा| उन्होंने युवाओं से सामंजस्य, पारदर्शिता और अखंडता के लिए काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि देश का भविष्य युवाओं की सोच पर निर्भर करता है|
आध्यात्मिक और नैतिक शिक्षा की जरूरतों पर बल देते हुए सोनोवाल ने कहा कि समाज को अच्छे लोगों की जरुरत है जो अच्छा शासन दे सके| जिसके लिए शैक्षिक संस्थानों को अग्रणी भूमिका निभानी होगी| ताकि वे समाज को एक बेहतर इंसान दे सके| उन्होंने विद्यार्थियों से बेहतर बनने की अपील करते हुए कहा कि आज की दुनिया बड़ी प्रतिस्पर्धा वाली बन गई है और सफलता के लिए हर पल का उपयोग करते हुए दुनिया की हर जानकारी से लेस होना पड़ेगा| उन्होंने सूचना तकनीक को आधुनिक जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पहलू बताते हुए कहा कि इस विषय को शैक्षणिक पाठ्यक्रमों में संजीदगी से लागू किया जाना चाहिए|
इस मौके पर राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने विद्यार्थियों से उनके इस प्रदर्शन को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि हर साल बड़ी संख्या में विद्यार्थी यह पुरस्कार पाते है लेकिन आगे वे यह प्रदर्शन बरकरार रखने में विफल हो जाते है| उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि इस पुरस्कार को वे जीवन की सफलता का प्रारंभिक प्रयास मान कर चले|