NATIONAL

पीएम मोदी ने पेश किया 4 साल का रिपोर्ट कार्ड, गिनाईं उपलब्धियां

 

कटक

अपनी सरकार के 4 साल के कार्यकाल के पूरा होने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के कटक से रिपोर्ट कार्ड पेश किया और अपनी सरकार की उपलब्धियों  गिनवाई, साथ ही साथ  कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोले.

मनमोहन सरकार में सोनिया गांधी के दखल पर इशारों में तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हम जनपथ से नहीं बल्कि जनमत से सरकार चलाते हैं.

कालेधन और करप्शन के खिलाफ अपनी सरकार की मुहिम को लेकर उन्होंने कहा कि हमने JAM यानी जनधन, आधार और मोबाइल के जरिए 80,000 करोड़ रुपये गलत हाथों में जाने से बचाया है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘45,000 करोड़ से ज्यादा अघोषित आय का पता चला ह.  बेनामी संपत्ति लागू होने के बाद 3,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किया जा चुका ह. पहले यह कल्पना थी कि बड़े लोगों को तो कुछ होता ही नहीं. लेकिन आज 4 पूर्व मुख्यमंत्री जेल के अंदर हैं.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘4 सालों ने देश के लोगों में यह भरोसा पैदा किया है कि स्थितियां बदल सकती हैं, हिंदुस्तान बदल सकता है. देश निराशा से आशा, सुशासन से कुशासन, कालेधन से जनधन की ओर तेज गति से बढ़ रहा है. कामाख्या, कन्याकुमारी, बलिया, बीदर, बाड़मेर तक यह सरकार सबका साथ सबका विकास के लए काम कर रही है. यह वह एनडीए सरकार है, जिसके लिए गरीबों का पसीना गंगा, यमुना, नर्मदा के जल की तरह पवित्र है.’

पीएम ने अपनी सामान्य पृष्ठभूमि का जिक्र करते हुए कहा कि,  यह ऐसी सरकार है, जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का जीवन एक-एक पैसे की चिंता करते हुए बीता है. चांदी के चम्मच की कहावत को तो छोड़िए हमने तो बचपन ऐसे गुजारा है, जहां चम्मच तक नहीं देखा है.’

उन्होंने कहा कि बीते 4 वर्षों में 5 राज्यों से बढ़कर 20 राज्यों में हमारी सरकार बनी है। देश भर में बीजेपी के आज 1,500 से ज्यादा विधायक हैं. स्थानीय निकायों में हमारे हजारों जनप्रतिनिधि जनसेवा में जुटे हुए हैं.  मोदी ने कहा कि बीते 4 सालों में बीजेपी सही मायनों में पंचायत से लेकर संसद तक की पार्टी बन चुकी है.

 हमें जनता का जो आशीर्वाद मिल रहा है, वह हमारे दल या किसी नेता की जीत नहीं है.  यह जनता के विश्वास की जीत है। यह उन माताओं का आशीर्वाद है, जिन्हें उज्ज्वला योजना ने धुएं से मुक्ति दिला.  यह उनकी बेटियों को मुस्कान है, जिनकी सुरक्षा और शिक्षा को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना ने मजबूती दी है.  यह उन अन्नदाताओं का आशीर्वाद है, जिनके हितों की सुरक्षा की गई ह.

पीएम मोदी ने  कहा कि 4 साल में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को हमारी सरकार ने गैस कनेक्शन दिए हैं. उससे पहले 60 सालों में सिर्फ 13 करोड़ लोगों के पास कनेक्शन थे. इसमें उज्ज्वला योजना की बड़ी भूमिका रही है. आखिर कांग्रेस को क्यों यह नहीं दिखा कि गरीबों का भी जीवन है और उन्हें जीवन बीमा और सुरक्षा बीमा की जरूरत है.

मोदी ने कहा कि 2014 तक देश में करीब 50 फीसदी गांवों तक ही सड़क थी. इस साल मार्च तक यह काम 85 फीसदी तक हो चुका है. अगले साल तक सभी इलाकों में गांवों तक सड़क की कनेक्टिविटी हो जाएगी. 2014 में 40 फीसदी आबादी स्वच्छता के दायरे में थी और 4 साल बाद में यह 80 फीसदी तक पहुंच चुका है. देश जब 150वीं जयंती मनाएगा को हम संपूर्ण स्वच्छता के साथ उन्हें श्रद्धांजलि देंगे.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button