GUWAHATI

जनता भवन में खुला योग-सह-कल्याण केंद्र

गुवाहाटी

21 जून को तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व सोमवार को मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने जनता भवन में एक योग-सह-कल्याण केंद्र का उद्घाटन किया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध का सम्मान करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला लिया है|

योग केंद्र का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने कहा, “योग शारीर, मन और आत्मा का संगम है| यह स्वस्थ शारीर और दिमाग की दिशा में एक रास्ता है| यह एक ऐसा साधन भी है जिसके माध्यम से मनुष्य मानव के मूल मूल्यों का एहसास कर रहे है|” उन्होंने यह भी कहा कि योग को एक ऐसे समाज का निर्माण करने के लिए महत्त्व दिया जाना चाहिए जहाँ मानव मूल्यों का ही शासन चलता है|

उन्होंने न केवल 21 जून बल्कि हर दिन योग का अभ्यास करने और योग का व्यापक रूप से प्रचार करने के लिए लोगों से अपील की| योग शांति, समृद्धि और सद्भाव को जन्म देता है और यह एक व्यक्ति के शारीर और मन पर नियंत्रण रखने की भी विधि है|

सोनोवाल ने सरकारी कर्मचारियों से रोज कम से कम आधा घंटा योग करने की अपील की| पतंजलि योग प्रतिष्ठान द्वारा इस मौके पर योग प्रदर्शन का भी आयोजन हुआ|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button