अशोक लेलैंड ने किया कार्यशाला व तकनीकी सभा का आयोजन
गुवाहाटी
शहर के होटल रेडिसन ब्लू में आज एक कार्यशाला व तकनीकी सभा का आयोजन किया गया जिसका स्पोंसर अशोक लेलैंड ने किया| इस मौके पर अशोक लेलैंड के अध्यक्ष तथा वाणिज्य सचिव आशुतोष अग्निहोत्री, एएसटीसी के प्रबंध निदेशक आनंद प्रकाश तिवारी, मेघालय ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक निखाला, बोड़ोलैंड ट्रांसपोर्ट, कार्बी आंगलांग ट्रांसपोर्ट समेत अशोक लेलैंड के नेशनल हेड रवि पंगा और जोनल हेड समीर चक्रवर्ती भी उपस्थित थे|
यह अपनी तरह की एक अनोखी तकनीकी सभा थी जिसमें निम्न मुद्दों पर चर्चा की गई –
- एएसटीसी और अशोक लेलैंड के साथ मिलकर एक ड्राइविंग स्कूल खोलना
- एएसटीसी में स्टाफ बढ़ाने के लिए अशोक लेलैंड द्वारा मानव संसाधन और ढांचा प्रदान करना, आदि
इसके अलावा बेहतरीन परफॉरमेंस के आधार पर श्रेष्ठ अभियंता, डीएस, फोरमैन, मेकानिकल स्टाफ आदि को पुरस्कार प्रदान किया गया|
इस मौके पर एएसटीसी के प्रबंध निदेशक आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि यह बेहद अच्छी बात है कि एएसटीसी के पास इतना बढ़िया ड्राईवर है| मुझे पक्का विश्वास है कि एएसटीसी परिवार इनसे प्रोत्साहन लेगा और आने वाले दिनों में और बेहतर परफॉरमेंस देगा|