NORTHEASTVIRAL

त्रिपुरा चुनाव 2018: LIVE UPDATE, 74 फीसद हुआ मतदान

अगरतला 

त्रिपुरा चुनाव 2018- LIVE UPDATE- त्रिपुरा में आज विधानसभा चुनाव में शांतीपूर्ण सम्पन हो गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार त्रिपुरा में इस  बार 74 फीसद मतदान हुआ  है जब की  पिछले विधानसभा चुनाव के 91.82 फीसद मतदान हुआ था.

मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने मतदान करने के बाद कहा कि , ‘यह निश्चित है कि इस चुनाव के बाद वाममोर्चे की आठवीं सरकार बनेगी.

उधर बीजेपी त्रिपुरा के अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने दक्षिणी त्रिपुरा के उदयपुर में मतदान करने के बाद कहा, ‘लोग बदलाव चाहते हैं. लोग त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने की कामना कर रहे हैं. और हमें पूरी आशा है की इस बार त्रिपुरा इतिहास रचेगा .

LIVE UPDATE

त्रिपुरा में विधान सभा के 60 में  से 59 सीटों के लिए वोटिंग हो रहे हैं. दिन के 11 बजे तक 45.86 प्रतिशत वोटिंग  होने की खबर है. कुछ ईवीएम मशीनों में खराबी आई थी लेकिन उसे ठीक कर दिया गया और वोटिंग जारी है.

बजेपी के राज्य अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने इस बार के त्रिपुरा विधान सभा चुनाव को एतिहासिक बताते हुए बीजेपी का भारी मतों से जीतने और सरकार बनाने का दावा किया है. वोह वोट डालने के लिए उदयपुर विधान सभा छत्र के बूथ नंबर 31/३४ में पहुंचे थे. उन्हों ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुबह ही ट्वीट कर त्रिपुरा के लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है.

59 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. सुबह सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लाइन लगा चुके हैं. मतदान केंद्र के बाहर खड़े लोगों का कहना है कि वो ऐसी सरकार चाहते हैं जो विकास कार्यों को गति दे सके.

इन चुनावों में कुल 307 उम्मीदवार दौड़ में हैं. माकपा 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अन्य वामपंथी दल आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा ने एक-एक सीट पर उम्मीदवारी दर्ज कराई है. कांग्रेस 59 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने गोमती जिले के काक्राबोन विधानसभा सीट से किसी भी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा है.

क्या बीजेपी त्रिपुरा में इस बार वाम दल का लाल किला तोड़ पाएगी यह सब से  बड़ा सवाल है वहीं  25 साल से सत्ता पर काबिज सीपीएम के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी सरकार बचाने की है.

दिन के 2 बजे 

  • दिन के एक बजे तक  45.86% वोटिंग हो चुकी है.
  • त्रिपुरा मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीराम तारानिकांती ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक जारी है. सुबह में इवीएम संबंधी समस्याएं आयीं लेकिन हमारी टीम ने सभी को ठीक कर लिया.

दिन के  11 बजे 

  • दिन के 11  बजे तक 23 प्रतिशत मतदान
  • बीजेपी के त्रिपुरा के अध्यक्ष बिप्लब कुमार देब ने भी वोट डाला
  • बिप्लब ने चुनाव में बीजेपी का भारी मतों से जीतनी का दावा किया

सुबह 10 बजे 

  • 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान हुए
  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने अगरतला के एक पोलिंग बूथ में अपना वोट डाल दिया है.
  • सरकार धनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.
  • 1998 से लगातार 4 बार से मुख्यमंत्री माणिक सरकार को इस बार बीजेपी से कड़ी चुनौती मिल रही है.

सुबह 9 बजे 

  • त्रिपुरा विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर वोटिंग जारी है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई है जो से शाम 4 बजे तक चलेगी .
  • चरीलम विधानसभा सीट से माकपा के उम्मीदवार रामेंद्र नारायण देब बर्मा की पांच दिन पहले हुई मौत के कारण इस सीट पर चुनाव 12 मार्च को होगा.
  • 3,214 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव परिणाम 3 मार्च को घोषित होंगे.
  • 25 साल से सत्ता पर काबिज सीपीएम के सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी सरकार बचाने की है.

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button