NORTHEAST

असम – तिनसुकिया जिले में उल्फा का सदस्य भर्ती अभियान

तिनसुकिया

तिनसुकिया जिले में उल्फा ने पुनः अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू की है और सदस्य भर्ती अभियान जारी रखा है| उल्फा स्वाधीन के नवनियुक्त महासचिव भास्कर बोरा द्वारा यह सदस्य भर्ती अभियान जारी रखा गया है|

स्वाधीनता के लगभग सात दशक बाद भी तिनसुकिया जिले के ग्रामीण इलाकों की स्थिति नहीं सुधरी हैं| ये ग्रामीण क्षेत्र विकास से कोसो दूर हैं| इसी का फायदा उल्फा स्वाधीन उठा रहा है|

विशेष सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक उल्फा नेता भास्कर बोरा के नेतृत्व में जिले के 17 युवक संगठन की सदस्यता ग्रहण कर प्राथमिक प्रशिक्षण ले रहे हैं| इसके बाद इन्हें हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए म्यांमार बेस कैंप भेजा जाएगा|

सूत्रों के अनुसार उल्फा स्वाधीन के महासचिव भास्कर बोरा के नेतृत्व में पांच लोगों का एक दल जिले के विभिन्न इलाकों में प्रशासन की गतिविधियों पर नजर रखता है| बाद में गाँव के भोले-भाले युवकों को जाल में फंसाया जाता हैं|

स्थानीय लोगों ने इस तरह की  घटना पर चिंता जाहिर करते हुए सरकार से जिले के दूर-दराज पिछड़े ग्रामीण इलाकों का विकास करने की अपील की है, ताकि बेरोजगारी या अन्य कारणों से युवा इस तरह के कदम न उठाए|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button