NORTHEAST

काजीरंगा यूनिवर्सिटी में कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन

जोरहाट

काजीरंगा यूनिवर्सिटी ने 10 फरवरी 2017 को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया| पूर्वोत्तर के छात्रों के प्रति अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाते हुए काजीरंगा यूनिवर्सिटी ने इस तरह के तीसरे नियुक्ति शिविर का आयोजन किया| कैंपस रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन जोरहाट तथा इसके आस-पास रहने वाले डिग्री फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया|

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एक आईटी सर्विस है जिसके 46 देशों में 319,000 से अधिक सुप्रशिक्षित कंसल्टेंट्स है|

पुरे क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों से कुल 569 छात्र-छात्राओं ने इस इवेंट में हिस्सा लिया| इस प्लेसमेंट इवेंट के जरिए aptitude test, group discussion, personal interview और telephonic interview के बाद 68 विद्यार्थियों को नियुक्त किया गया|

काजीरंगा यूनिवर्सिटी के करियर डिपार्टमेंट और प्लेसमेंट सेल ने इस इवेंट का आयोजन किया था| इवेंट के सफल आयोजन के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और काजीरंगा यूनिवर्सिटी के अधिकारी उपस्थित थे|

काजीरंगा यूनिवर्सिटी असम के स्नातक फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं को इस तरह प्लेसमेंट ड्राइव में हिस्सा लेने का एक मंच दे रही है| करियर काउंसलिंग प्रोग्राम इस यूनिवर्सिटी के सामाजिक उत्तरदायित्व में से एक है जिसमें विद्यार्थियों को उद्योग कौशल सिखाया जाता है जो उन्हें अच्छे प्लेसमेंट में मदद करता है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button