स्वच्छ भारत अभियान- असम के अर्णब ज्योति राजखोवा और नर्मदा छेत्री के पुरस्कृत तस्वीरों को पीएम मोदी ने ट्वीटर पैर किया साझा
गुवाहाटी
स्वच्छ भारत अभियान को जन आंदोलन बनाने के लक्ष्य से आयोजित पेंटिंग सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद पीएम मोदी अलग-अलग राज्यों से विजेता रहे बच्चों की पेंटिग और उनका संदेश अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं।
इसी कड़ी में प्रधान मंत्री ने असम के शिव सागर से पुरस्कार विजेता अर्णब ज्योति राजखोवा की पेंटिंग के साथ ट्वीट किया है, सभी एस्वच्छभारतअभियान के लिए साथ आएं… असम के शिव सागर के अर्णब ज्योति राजखोवा की पुरस्कृत पेंटिंग का यही संदेश है।
All must come together for a @swachhbharat…this is the message from the award winning artwork by Arnab Jyoti Rajkhowa from Sibsagar, Assam pic.twitter.com/mJGpO2N0ep
— Narendra Modi (@narendramodi) September 22, 2017
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने पेंटिग प्रतियोगिता में असम से विजेता रही नर्मदा छेत्री की पेंटिग की तस्वीर पोस्ट करके ट्विटर पर लिखा था, असम से नर्मदा छेत्री की पुरस्कृत पेंटिग स्वच्छ भारत अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों के भाग लेने की जरूरत की थीम पर आधारित है।
Narmada Chetri from Assam’s prize winning painting is themed on the need for more and more people to join Swachh Bharat Mission. pic.twitter.com/rgp8uAgcvN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 19, 2017
इस अभियान से जनता को जोड़ने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से 17 अगस्त से आठ सितंबर के बीच देशभर में फिल्म, लेख एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इनका आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है।
इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे लोगों को प्रधानमंत्री दो अक्तूबर, गांधी जयंती को सम्मानित करेंगे।
गौरतलब है कि सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर ही बापू के निर्मल भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ किया था।