ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बस पर पथराव मामला, चार मुख्य आरोपी गिरफ्तार
गुवाहाटी
गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बस पर पथराव के मामले में असम पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है| पकड़े गए चार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं| वहीँ इस मामले में पहले भी दो युवकों की गिरफ़्तारी हो चुकी है|
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों की बस पर यह हमला उस समय हुआ था जब टी-20 मैच में हिस्सा लेकर टीम होटल वापस लौट रही थी|
रविवार को एक पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय ने कहा कि इस घटना से राज्य के मुख्यमंत्री से लेकर जनता भी काफी मर्माहत हुई है| पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है| उन्होंने कहा कि यह मामला पुलिस के लिए पूरी तरह एक ब्लाइंड केस की तरह था, लेकिन गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त हिरेन नाथ और उनकी टीम ने शानदार कार्य करते हुए काफी कम समय में इन मुख्य आरोपियों को धर दबोचा है|
राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने 10 अक्टूबर को असम पुलिस महानिदेशक को जल्द से जल्द ऑस्ट्रलियाई क्रिकेट टीम को ले जा रही बस पर हमला करने वालों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था|
सहाय ने कहा कि घटना से पूर्व मनोज मेधी, मंटू कलिता सहित दो नाबालिग हाउकुची के बामुनपाड़ा चौक में बैठे थे| वहीँ सभी ने शराब पी और बाद में उन्हें जैसे ही खबर मिली कि भारत मैच हार गया है, वे लोग मायूस हो गए| इसी मायूसी और शराब के नशे में मंटू कलिता व मनोज मेधी ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बस पर पत्थर से हमला कर दिया|