शिल्पी दिवस के मौके पर शोणित कोंवर गजेन बरुआ पुरस्कार की सरकारी घोषणा
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल द्वारा शोणित कोंवर गजेन बरुआ पुरस्कार की सरकारी घोषणा के लिए जामुगुरिहाट गुवाहाटी फोरम ने उन्हें धन्यवाद दिया है| जामुगुरिहाट गुवाहाटी फोरम ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल समेत सांस्कृतिक मंत्री नव दले और सतिया क्षेत्र के विधायक पद्म हजारिका का भी आभार व्यक्त किया|
आभार व्यक्त करते हुए जामुगुरिहाट गुवाहाटी फोरम ने कहा है कि जामुगुरीवासी सरकार की ओर से इस घोषणा के लिए हमेशा कृतज्ञ रहेंगे| इस साल यह पुरस्कार नृत्याचार्य यतिन गोस्वामी को प्रदान करने का निर्णय लिया गया और कल शिल्पी दिवस के अवसर पर राज्य सरकार ने यह पुरस्कार सरकारी तौर पर 1 लाख रुपयों की नकद राशि और प्रशस्ति पत्र के साथ प्रदान करने की गह्पुर में घोषणा की|
जामुगुरिहाट गुवाहाटी फोरम ने शोणित कोंवर गजेन बरुआ पुरस्कार की सरकारी घोषणा को ऐतिहासिक और असमवासियों के लिए गौरव की वजह करार दिया है|
इधर शिल्पी दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संगीत निर्माता रमेन चौधरी और गायिका मृदुला दास को मुख्यमंत्री ने इस साल के शिल्पी पुरस्कार से सम्मानित किया| कार्यक्रम में मंत्री नव दले, रंजित दत्त और पल्लव लोचन दास, सांसद आर.पी शर्मा, विधायक प्रमोद बरठाकुर और पद्म हजारिका समेत सांस्कृतिक आयुक्त सचिव प्रीतम सैकिया भी उपस्थित थे|