समाज कल्याण विभाग घोटाला, पूर्व निदेशक बरठाकुर को 14 दिन का पुलिस रिमांड
गुवाहाटी
समाज कल्याण विभाग के 2250 करोड़ के घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार पूर्व निदेशक दिलीप बरठाकुर को विशेष अदालत ने 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा है| अवकाशप्राप्त आईएएस अधिकारी दिलीप बरठाकुर के वकील द्वारा अदालत में दाखिल जमानत की अर्जी की सुनवाई अगले 8 अगस्त को होगी|
बरठाकुर पिछले 6 महीने से फरार थे| आखिरकार शुक्रवार को उनके आवास से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया| शनिवार को विशेष अदालत में हाजिर कराए जाने पर अदालत ने उन्हें 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया|
समाज कल्याण विभाग के घोटाले की जांच में गिरफ्तार होने वालों की सूची में बरठाकुर 14 वें व्यक्ति हैं| बरठाकुर सन 1999 में असम प्रशासनिक सेवा से आईएएस के रूप में प्रोन्नत हुए थे| सन 2015 में 25 करोड़ के अन्य एक घोटाले में संलिप्तता के कारण उन्हें निलंबित किया गया था| उस समय वे हथकरघा एवं वस्त्र विभाग में आयुक्त एवं सचिव पद पर थे| निलंबन के दौरान ही वे सन 2016 के जून महीने में रिटायर हुए|
फिलहाल 2250 करोड़ के इस बड़े घोटाले के सिलसिले में पुलिस को अन्य एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी कुमुद चंद्र कलिता की तलाश है| सन 2004 में आईएएस की प्रोन्नति पाने वाले कलिता भी पिछले 6 महीने से फरार है|