समाज कल्याण विभाग घोटाला, पूर्व कांग्रेस मंत्री गौतम राय से 4 घंटे पूछताछ
गुवाहाटी
समाज कल्याण विभाग में दो हजार करोड़ के घोटाले के जांच दायरे में अकन बोरा के बाद अब एक और पूर्व कांग्रेसी मंत्री गौतम राय भी आ गए है| राज्य की भ्रष्टाचार निवारक एवं अनुसंधान शाखा ने सोमवार को तकरीबन चार घंटे तक उनसे पूछताछ की| पूर्व कांग्रेसी मंत्री अजंता नेउग से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है|
हाल ही में पूर्व मंत्री अकन बोरा से जब छह घंटे पूछताछ की गई थी तब समूची कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रया जताई थी| अब जब पूर्ववर्ती गोगोई मंत्रिमंडल के तीन में से दो चर्चित चेहरों बोरा व राय के बाद तीसरी अहम पूर्व मंत्री अजंता नेउग पर भी शिकंजा कसने की बात की जा रही है तो उन्होंने एक बार फिर राजनीतिक बदले की भावना का आरोप लगाया है|
बताया जा रहा है कि पूर्व मंत्री अकन बोरा से पूछताछ के समय राय और अजंता के नाम भी लिए गए थे| हालांकि इन तीनों ने कथित तौर पर बताए जा रहे किसी भी घोटाले में अपने शामिल होने की बात से साफ़ इनकार किया है| उनका कहना है कि उनके रहते समाज कल्याण विभाग में कोई घोटाला नहीं हुआ| अगर कही कोई गड़बड़ी हुई होगी तो अधिकारियों ने किया होगा|
समाज कल्याण विभाग में घोटाले पर पूछताछ के बाद भले ही कांग्रेस आक्रोश में है लेकिन भ्रष्टाचार निवारक एवं अनुसंधान शाखा की लंबी पूछताछ के बाद बाहर निकले गौतम राय ने पत्रकारों के समक्ष बेफिक्री के भाव जताए| उन्होंने कहा कि उनके समय में कोई घोटाला नहीं हुआ, फिर वे क्यों परेशान हों| उनके मुताबिक वे हर समय बिंदास रहते है| उनका दिल पूरी तरह साफ है| गाना गाते रहते है| यह कहते हुए पूर्व मंत्री गौतम राय ने अपने चिरपरिचित अंदाज में “दिल को देखो चेहरा न देखो, दिल सच्चा और चेहरा झूठा” गाना शुरू कर दिया|