स्मृति ईरानी ने किया परिधान व वस्त्र निर्माण केंद्र का उद्घाटन

गुवाहाटी
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बोरागांव में शनिवार को परिधान व वस्त्र निर्माण केंद्र का उद्घाटन किया| केंद्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने हस्तशिल्प एवं वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में प्रचुर संभावनाओं का जिक्र किया| स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रदेश के बुनकरों और वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के सृजन में केंद्र सरकार राज्य सरकार को हर संभव मदद करेगी|
शनिवार को पश्चिम बोरागांव में परिधान व वस्त्र निर्माण केंद्र का उद्घाटन करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रदेश के बुनकरों के लिए हेल्पलाइन और ई-धागा नाम से ऐप शुरू किया गया है जिसकी मदद से बुनकर ऑनलाइन सूता खरीद सकेंगे और एक फोनकॉल मात्र से अपनी समस्याओं का समाधान खोज पाएंगे|
श्रीमंत शंकरदेव के वृंदावनी वस्त्र का उल्लेख करते हुए ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल के बाद पिछले दो साल में असम पूर्वोत्तर का छठा राज्य बन गया है, जहाँ परिधान एवं पोशाक निर्माण केंद्र काम करने लगा है|
एनआईआरटीपीसी के अधीनस्थ आर्टफेड और केंद्र सरकार के हस्तशिल्प एवं वस्त्र विभाग के सहयोग से शुरू हुए इस केंद्र के उद्घाटन मौके पर राज्य के हथकरघा, वस्त्र एवं रेशम उत्पादन विभाग के मंत्री रंजीत दत्त ने आर्टफेड के जरिए प्रदेश भर में वस्त्रों की बिक्री व प्रचार-प्रसार करने की घोषणा करते हुए कहा कि बुनकरों को कम दाम पर सूता उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने कई जिलों में सूता बैंक की स्थापना की है| उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पश्चिम बोरागांव में 60 बीघा जमीन में एनईएफटी की स्थापना पर विचार कर रही है|
केंद्रीय मंत्री द्वारा उद्घाटन किए गए इस मडलमा सिल्क प्राइवेट लिमिटेड में काम करने वाले युवक-युवतियों को उनकी कार्य दक्षता बढ़ाने के लिए कौशल प्रशिक्षण दिलाया जाएगा|