स्मृति ईरानी ने किया अपैरल एंड गारमेंट मेकिंग सेंटर का उद्घाटन
शिलांग
केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज मेघालय में पहले अपैरल एंड गारमेंट मेकिंग सेंटर का उद्घाटन किया| साउथ वेस्ट गारो हिल्स के अम्पाती इलाके के समीप यह सेंटर बनाया गया है| मेघालय के मुख्यमंत्री डॉ. मुकुल संगमा और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू भी इस मौके पर उपस्थित थे|
सेंटर का उद्घाटन करते हुए ईरानी ने कहा कि यह परियोजना केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की गवाह है| उन्होंने कहा कि अपैरल सेंटर से क्षेत्र के पुरुष तथा महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा और इससे उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सकेगा|
ईरानी ने जानकारी दी कि महज मेघालय में ही रेशम उत्पादन और बुनाई के नाम पर वस्त्र मंत्रालय 70 करोड़ की परियोजना हाथ में ले रही है| स्मृति ईरानी ने कहा कि हथकरघा के विकास के नाम पर मेघालय राज्य के लिए इस बीच 32 करोड़ रुपयों का अनुमोदन हो चुका है| उन्होंने युवाओं से खासकर महिलाओं से अपील की कि वे हथकरघा में अपनी दक्षता दिखाए|
45,000 स्क्वायर फीट इलाके में बने इस अपैरल एंड गारमेंट मेकिंग सेंटर की स्थापना अम्पाती के समीप हातिसिल में 14.26 करोड़ रुपयों की लागत से किया गया है| इस केंद्र की नींव 2015 में तत्कालीन केंद्रीय कपड़ा मंत्री की उपस्थिति में मेघालय के मुख्यमंत्री ने रखी थी|
मंत्री डॉ. मुकुल संगमा ने निर्धारित समय से पहले केंद्र की स्थापना में सहयोग के लिए लोगों को धन्यवाद दिया| इधर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि केंद्र सरकार रोजगार पैदा करने के लिए मेघालय राज्य पर ख़ास ध्यान दे रही है, खास तौर से गारो हिल्स पर|