श्री श्याम फागुण महोत्सव आज से

गुवाहाटी
भगवान श्रीकृष्ण के पूर्णावतार खाटू नरेश श्री श्याम प्रभु का दो दिवसीय फागुण महोत्सव आज से महानगर के विभिन्न स्थानों पर शुरू हो रहा है| इस अवसर पर श्री श्याम सत्संग मंडल गुवाहाटी की ओर से फैंसी बाजार के एमएस रोड स्थित साधना मंदिर प्रांगण में मंडल का 48वां गौरवशाली ‘श्री श्याम जयंती महोत्सव’ विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा| इस मौके पर श्याम प्रभु का भव्य दरबार बैठाया गया है|
दो दिवसीय महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम का शुभारंभ आज पूजा अर्चना व अखंड ज्योत प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा| उसके बाद भजन-कीर्तन के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसमें सर्वप्रथम श्री श्याम सत्संग मंडल सहित श्री महावीर भक्त मंडल, सुनील ठाकुर एंड पार्टी, श्री हनुमान आराधिका सत्संग समिति, प्रवेश शर्मा (बीकानेर) तथा सौरभ मधुकर एंड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजनों के पुष्प दरबार में अर्पित किए जाएंगे| कार्यक्रम के बीच-बीच में राजस्थान एवं कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वार नृत्य-नाटिका श्रद्धालुओं में आकर्षण का केंद्र होंगी|
वहीँ एटी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में भी दो दिवसीय श्याम जयंती का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आज से शुरू होगा| समूचे मंदिर को बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है| मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल शर्मा ने बताया कि फागुण एकादशी के मौके पर बाबा की विशेष पूजा-अर्चना के बाद ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी| जिसके बाद दोपहर 3 बजे से विराट रंगारंग शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरेगी| इस शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए भक्तों में भरपूर उत्साह है|
शाम 7 बजे से भजन-कीर्तन के कार्यक्रम का शुभारंभ होगा, जिसमें जितेंद्र जैन, रीना दास, रुपाली सरकार, जरनैल सिंह सोहेल उर्फ टिपू व श्रीमती संतोष शर्मा अपने-अपने भजनों को प्रस्तुत करेंगे| इस बीच अतिथि कलाकार गुवाहाटी पहुँच चुके है| आयोजकों ने सभी भक्तों से मंदिर में पधारने की अपील की है| फागुण महोत्सव के शुभारंभ के साथ ही आज सारा वातावरण श्याममयी हो जाएगा|