बाल हैं उस के 62 फीट लम्बे, धोने-सुखाने में लगते हैं कई घंटे
सुरेंद्र नगर
गुजरात के शिवजी भाई राठवा अपने लंबे बालों के कारण पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध है I वह बालों को रस्सियों की तरह अपने सिर पर लपेट कर रखते है I आप को जान कर हैरत होगी कि उनके बालों की लंबाई दो, चार या दस फिट नहीं बल्की पूरे 62 फीट है जिसे धोने और सुखाने में कई घंटे लगते हैं I
शिवजी भाई राठवा अपने लम्बे बालों के कारण अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का इच्छुक है। राठवा के बालों से दूर से एक लंबी रस्सी का गुमान होता है और वह बालों को अपने सिर पर पगड़ी की तरह लपेट कर रखते है।
राठवा ने कई दशक पहले अपने बाल बढ़ाने शुरू किए थे और इसके लिए वे विशेष खाद्य पदार्थ खाते है जिन में केवल फल और सब्जियां शामिल हैंइ वह बाहर का खाना खाने से भी परहेज करते हैं ।
राठवा अपने बालों की रक्षा के लिए हर 48 घंटे बाद अपनी ज़ुल्फ़ों को 3 घंटे तक धोते है I बाल धोने के बाद वह उन्हें पास के खेत में सुखाते है जिस में कई घंटे लगते हैं। उन के बाल बढ़ते -बढ़ते अब 62 फुट लम्बे हो चुके हैं।