अलग बोड़ोलैंड मुद्दे पर त्रिपक्षीय वार्ता को तैयार केंद्र
कोकराझाड़
केंद्र सरकार ने आखिरकार अलग बोड़ोलैंड राज्य की मांग के सामने झुकते हुए त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित करने की सहमती जता दी है| अखिल बोड़ो छात्र संघ (आब्सू) सहित एनडीएफबी (पी) और पीजेएसीबीएम ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है|
पहले दौर की वार्ता आगामी 25 अप्रैल को होगी| यह जानकारी आब्सू की तरफ से जारी एक बयान में दी गई है| आब्सू, एनडीएफबी (पी) और पीजेएसीबीएम को केंद्र सरकार की तरफ से इस सिलसिले में एक पत्र भेजा गया है| उसमें 25 अप्रैल को त्रिपक्षीय वार्ता की जानकारी दी गई है| केंद्र और इन संगठनों के अलावा राज्य सरकार के प्रतिनिधि इस बातचीत में शामिल होंगे|
केंद्र सरकार की सदइच्छा का स्वागत करते हुए आब्सू ने अलग बोड़ोलैंड राज्य की मांग को लेकर घोषित आंदोलन को स्थगित करने का ऐलान किया है| आब्सू और उसके सहयोगी संगठनों ने आगामी 25 अप्रैल को 24 घंटे के बोड़ोलैंड बंद की घोषणा अपनी मांग के समर्थन में की थी|
संगठन ने अपने बयान में केंद्र के इस निर्णय को सकारात्मक भाव से लेने और क्षेत्र में स्थायी शांति तथा विकास को ध्यान में रखते हुए स्थायी समाधान की उम्मीद जताई है|