NATIONALVIRAL

प्रधानमंत्री से मिले सोनोवाल, बाढ़ से निपटने के लिए केंद्रीय राशि मांगी

नई दिल्ली

असम की भीषण बाढ़ परिस्थिति पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और साथ ही केंद्रीय राशि की मांग की| असम के भाजपा सांसदों के साथ मुख्यमंत्री सोनोवाल ने प्रधानमंत्री से मिलकर राज्य में आए बाढ़ की गंभीर हालात की जानकारी देते हुए 5000 किलोमीटर की दूरी तक सड़क और तटबंधों के विकास के लिए ‘बाढ़ और भूस्खलन तबाही पर प्रधानमंत्री का विशेष कार्यक्रम’ शुरू करने का अनुरोध किया|

इसके साथ ही असम में सालाना आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम गठन करने की मांग की है| मुख्यमंत्री ने राज्य के 29 जिलों में 25 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित करने वाले बाढ़ के दो प्रकार के तरंगों की वजह से हुए नुकसान के बारे में प्रधानमंत्री को विस्तार से बताया|

पिछले चार-पांच दिनों से बारिश थमने के चलते असम में आए सैलाब का स्तर धीरे-धीरे कम हुआ है, लेकिन ब्रह्मपुत्र नद के बढ़ते जलस्तर और मानसून के आने वाले खतरे से निपटने के लिए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केंद्रीय मदद की अपील की है| सोनोवाल ने बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम के तहत 1138 करोड़ रुपए का केंद्रीय शेयर जारी करने का अनुरोध किया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button