त्रुटिमुक्त एनआरसी बनाएं – मुख्यमंत्री
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने त्रुटिमुक्त एनआरसी बनाने पर जोर दिया है| अधिकारियों को निर्देश देते हुए सोनोवाल ने कहा है कि राज्य के नागरिकों के हित में एनआरसी नवीकरण के लिए जमा किए गए 6.5 करोड़ दस्तावेजों की सही ढंग से जांच की जाए|
राज्य सचिवालय में एनआरसी अद्यतन प्रक्रिया पर एक पुनरीक्षण बैठक में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री ने शीर्ष अधिकारियों को संबंधित जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया है ताकि त्रुटिमुक्त एनआरसी बनाया जा सके| उन्होंने उपायुक्तों को अपने-अपने जिलों में एनआरसी अद्यतन के कार्य का साप्ताहिक पुनरीक्षण करने को कहा है ताकि निर्धारित समय पर इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सके|
सोनोवाल ने बताया कि एनआरसी अद्यतन के कार्य को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने भारत के महापंजीयक का यहाँ एक शाखा कार्यालय खोलने का आग्रह किया है| उन्होंने इसके लिए मुख्य सचिव से उचित कदम उठाने के लिए भी कहा है|
मुख्यमंत्री सोनोवाल ने जिला उपायुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों के साथ एन आरसी अद्यतन के कार्य में लगे अधिकारियों से कहा कि एनआरसी के अद्यतन में पैसे की कमी नहीं आएगी और यह कार्य सरकार की प्राथमिकताओं में है ताकि स्थानीय लोगों की अस्मिता की रक्षा की जा सके|