देवव्रत सैकिया ने राज्यपाल से की मांग- बिजली मंत्री पल्लव लोचन दास को पद से हटाया जाए
गुवाहाटी
आए-दिन राज्य में बिजली का झटका लगने से लोगों की मौत हो रही है| ऐसे में विभागीय मंत्री पल्लव लोचन दास को पद से हटाने की नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया ने मांग उठाई है|
देवव्रत सैकिया ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को एक पत्र लिखकर उनसे इस गंभीर मसले पर हस्तक्षेप की मांग की है| साथ ही अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए विभागीय मंत्री पल्लव लोचन दास को उनके पद से हटाने की मांग की है|
सैकिया ने राज्यपाल को बताया कि पिछले दो महीनों में बारिश और बाढ़ के बीच ही बिजली के खुले तारों से झटका लगने की वजह से राज्य में कम से कम 29 लोगों की मौत हो चुकी है|
सैकिया के मुताबिक राज्य के संवैधानिक प्रमुख होने के नाते राज्यपाल को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए| उनकी जिम्मेदारी है कि वे राज्य के सभी नागरिकों की संवैधानिक रक्षा कवच सुनिश्चित करें| बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से इस तरह लोगों की जान जाना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है|
राज्यपाल को लिखे अपने पत्र में सैकिया ने ऊर्जा मंत्री पल्लव लोचन दास की मामले के प्रति उदासीनता को लेकर दुःख जताया है| उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं को नहीं रोक पाने के पीछे मंत्री में इच्छाशक्ति की कमी है|
नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री पल्लव लोचन दास पर नाकामी का आरोप लगाते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग की है, साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने की त्वरित व्यवस्था करने का राज्यपाल से अनुरोध किया है|