रंजित दास ने की बीजेपी की नई प्रदेश कार्यनिर्वाहक समिति की घोषणा
गुवाहाटी
मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर व्यापक चर्चा के बीच ही बीजेपी ने नई प्रदेश कार्यनिर्वाहक समिति का गठन कर दिया है| प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रंजित कुमार दास द्वारा घोषित कार्यनिर्वाहक में विशेष रूप से पार्टी के युवा नेताओं को शामिल किया गया है| इसके अनुसार महासचिव का दायित्व दिलीप सैकिया, मृगांक बर्मन और पुलक गोहाई जैसे तीन युवा नेताओं को सौंपा गया है|
सांगठनिक महासचिव और संयुक्त सांगठनिक महासचिव का अन्य दो महत्वपूर्ण पद क्रमशः पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं फनिंद्र नाथ शर्मा और अजय कोंवर को सौंपा गया है| वही सचिव के पद की जिम्मेदारी युग्बाला बरगोहाई, डॉ. अमिय कुमार भूयाँ, शिवनाथ ब्रह्म, देवप्रतिम बोरा, हिमाद्री अधिकारी, किशोर उपाध्याय, राजीव शर्मा और दिप्लु रंजन शर्मा को दी गई है| प्रदेश बीजेपी के कोषाध्यक्ष होंगे राजकुमार शर्मा| इधर प्रवक्ता की जिम्मेदारी में हैं राजदीप रॉय, जयंत कुमार दास, हेमंत कलिता, मेहदी आलम बोरा, अपराजिता भूयाँ, मेघना हजारिका, प्रमोद स्वामी| उपाध्यक्षों में विश्वरूप भट्टाचार्य, मनोजराम फूकन, विमल ओसवाल, तौफीक रहमान, दिगंत घटवार, सुरभी राजकुंवरी, लंकी फान्क्सू और सुशीला हजारिका शामिल हैं|
असम प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष रंजित दास द्वारा घोषित प्रदेश समिति की पहली पूर्ण कार्यनिर्वाहक बैठक आगामी 29 और 30 अप्रैल को गुवाहाटी के मालीगांव स्थित रंग भवन में आयोजित होगी| 29 को सुबह 10 बजे नवघोषित अधिकारियों की पहली आधिकारी बैठक होगी| उसके बाद दिन को 2 बजे कार्यनिर्वाहक बैठक का आयोजन होगा| इस बैठक में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, राष्ट्रीय महासचिव राम माधव समेत असम सरकार के सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे|